पिछले सप्ताह से अबतक नवादा पुलिस द्वारा -262 गिरफ्तारियां          – एसपी

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार)।

आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के अंदर नवादा पुलिस द्वारा विगत सात दिनों के अंदर (29 मई 2023 से 4 जून 2023 तक ) काफी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है ।

       पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए  अपराधियों में हत्या मामले- 03 , लूट के   मामले में -02 , डकैती मामले में – 01 ,  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति मामलों में-07 , हत्या के प्रयास मामलों में‌- 17 पुलिस पर हमला करने के मामले में-02 बलात्का के मामलों में-04, पोक्सो के मामलों में -02 , मध्यनिषेध शराब  पीने के मामले में – 16 , अन्य गंभीर आरोपियों में – 186 तथा अन्य गिरफ्तारियों  में कुल – 262 लोगों को गिरफतार किया गया ।

       उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार किए गए अपराधियों से विभिन्न सामानों की वरामदगी की गई । जिसमें देशी शराब-676  लीटर , विदेशी शराब – 20 लीटर , वाहनों में ट्रैक्टर -31, मोटरसाइकिल -07 , अग्नेयास्त्र में देशी कट्टा – 01, वाहन जांच में -66 हजार रुपया वसुल किया गया । अन्य सामानों में चुना -01 बोरा  एवं अपहृता- 02 , बरामद किया गया । 

         इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक ने यह भी बताया कि

नवादा पुलिस क्रुर एवं जघन्य अपराधियों को गिरफतार कर सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *