नवादा ,18 अप्रैल 202025

पकरीबरवां प्रखण्ड के अन्तर्गत गांगू पईन की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है।
बताया जाता है कि इस संबंध में विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार द्वारा विधान परिषद के चालू सत्र में इसकी सफाई की मांग सरकार से की गई थी। उक्त मांग पर सरकार द्वारा इसकी सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इस संबंध में एम एल सी अशोक यादव ने बताया कि इस पईन की सफाई से पकरीबरावां, कौआकोल, रोह एवं गोविंदपुर प्रखंडों के किसानों की सिंचाई में काफी लाभ मिलेगा।
एमएलसी द्वारा विधान परिषद के चालू सत्र में सफाई के लिए की गई मांग को लेकर पकरीबरावां के प्रखंड के अंतर्गत उक्त ग्राम के ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन कर एम एल सी को सम्मानित किया गयाश्र।

उक्त अवसर पर एम एल सी प्रतिनिधि दिनेश यादव, परमानंद सिंह ,रामप्रवेश सिंह मुकेश सिंह, (मुखिया )प्रतिनिधि रविंद्र यादव, विनोद कुमार मुखिया ,चंदन कुमार, दयानंद रविदास, चंद्रशेखर रजक एवं मनोज रजक आदि उपस्थित थे।