पंचायत उपनिर्वाचन -2023 की अधिसूचना जारी….

नवादा,(बिहार) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता  सिंह के आलोक में अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

     प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए अधिसूचना जारी  कर दिया गया है।  जिसमें ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा । जिसके लिए संबंधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

     संबंधित कार्यक्रमों में 2 मई को सूचना का प्रकाशन , 3 मई से 9 मई तक (11:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे तक) सवीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई (11:00 से 4:00 बजे तक) अभ्यर्थी वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 को ( 11:00 से 4:00 बजे तक) अंतिम रूप से अभ्यर्थीयों का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 15  मई को (04 बजे )के बाद 25   मई 2023 को मतदान प्रातः 8:00 बजे  से होगी।

रिक्त पद जिसके लिए उप निर्वाचन कराये जा रहे हैं।

जिला परिषद  सदस्य नारदीगंज- 01 , पंचायत समिति सदस्य मेसकौर – 01 पद, ग्राम कचहरी सरपंच सिरदला – 01 पद , ग्राम  कचहरी पंच गोविंदपुर-07 

 कौआकोल -01 , रजौली-02 , अकबरपुर -04 , पकरीबरावां -03 ,बारिसलीगंज -02 , नवादा सदर-01

नारदीगंज-01, रिक्त कुल -14 पदों‌ के लिए उप निर्वाचन कराए जा रहे हैं । 

      इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी‌  

श्रीमती अंशु कुमारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *