निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024  के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया  ……

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

        जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के लिए आदेश निकाला गया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम को सक्रिय करने के लिए दिनांक 05.01.2024 को सभी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर एवं दिनांक 06.01.2024 को सभी मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा    ।  

      सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता एवं निर्वाचन साक्षरता के लिए  विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब बुथ स्तर पर समुदाय आधारित चुनाव पाठशाला एवं सांगठनिक व विभागीय स्तर पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी आम मतदाताओं तक पहुँचाने हेतु 10 प्लस 2 विद्यालयों/कॉलेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब न्यू वोटर को मतदाता पंजीकरण कराने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय कर दिया जाय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस को भी सक्रिय करने का आदेश दिया गया है।

      चुनाव पाठशाला अन्तर्गत औपचारिक शिक्षा संरचनाओं से बाहर के लोगों के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित किये जाएंगे और उनका नाम मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्रों के समूह के नाम के अनुसार रखा जा सकता है। बी०एल०ओ० चुनाव पाठशाला के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा और बूथ अवेयरनेस ग्रूप एवं ईएलसी का समर्थन और मार्गदर्शन करेगा और चुनाव पाठशाला को क्रियाशील बनाने और सदस्यों के नामांकन में बी०एल०ओ० की सहायता करेगा।

       नामांकन के लिए शिक्षकों, गैर राजनीतिक सीएसओ, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (एन.एल.एम.) पदाधिकारियों, पंचायत अधिकारियों या उस मतदान केन्द्र क्षेत्र के नगर परिषद नगर पंचायत अधिकारियों, (गैर निर्वाचित) की स्वैच्छिक मदद ली जा सकती है। चुनाव पाठशाला का स्थान पिछले लोकसभा या विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्र या बी०एल०ओ० द्वारा चिन्हित कोई अन्य स्थान होगा।

        सदस्य और प्रतिभागी-चुनाव पाठशाला सबके लिए खुली होगी पर नीचे लिखे समूह शामिल होंगें ।

       भविष्य के वे मतदाता, जो 14 से 17 साल की उम्र के हैं और बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं। 18-19 साल के उम्र के नये मतदाता, महिलाएं (युवा और प्रौढ़), जीविका दीदी, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जन (अगर कोई हो), 14 साल से कम उम्र के वे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते, क्षेत्र विशेष के अन्य समूह।

वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत मतदाता जागरूकता फोरम सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरटे और अन्य संस्थानों में संचालित होंगें। सदस्यता सभी कर्मचारियों के लिए खुली होगी। संगठन का प्रमुख एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। चुनाव ड्यूटी का अनुभव रखने वाले अधिकारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

    ईएलसी के अंतर्गत मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एवं भीटीआर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024  के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

      सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को निदेश दिया गया है कि उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ईएलसी कन्टीन्यूवस इलेक्ट्राॅल एण्ड डेमोक्रेसी एजुकेशन को कार्यान्वित करायेंगे एवं सभी बी०एल०ओ० से चुनाव पाठशाला गठन एवं कार्य योजना का प्रतिवेदन के साथ-साथ सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में वोटर अवेयनेस फोरम गठित करने एवं सक्रिय करने हेतु निदेश हस्तगत करायेंगे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *