नवादा सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंक में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का कव्जा बरकरार ……. चुनाव में -किसी का भ्रम टूटा,किसी का धर्म टूटा . कोई जीता,तो कोई हारा . किसी का नाम हुया , तो कोई बदनाम हुया . नवादा (बिहार)। नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं  निदेशक पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें निदेशक पद के लिए नामांकन के समय 4 पदों के लिए 1-1 उम्मीदवार …….

होने के कारण चार निदेशक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।  निदेशक पद के तीन स्थानों से कोई नामांकन नहीं होने के कारण निदेशक के तीन पद रिक्त रह गया । शेष अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं तीन निदेशक पदों के चुनाव हुए ।

    बताते चले कि इस चुनाव में आम जनता वोटर नहीं होते हैं बल्कि प्रत्येक पंचायतों में बनाए गए पैक्स  एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं जिले में बने विभिन्न समितियों के अध्यक्ष इसके मतदाता होते हैं ।

         ‌       बिहार के प्रत्येक जिलों में बनाए गए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक जो किसानों को खेती के लिए कम ब्याज पर ऋण तथा खाद्य मुहैया कराती है । तथा अन्य बैंकों की तरह लेनदेन भी करती है । इसके संचालन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक ‌पदों सहित 13 पदों पर चुनाव कराए जाते हैं ।

 अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं ‌निदेशक‌‌  पदों के लिए चुनाव हुए जिसमें पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना ने अपनी पत्नी गुड्डी देवी, धर्मेन्द्र कुमार उर्फ भोली एवं अखिलेश सिंह द्वारा नांमाकन कराया गया था। । परन्तु मतदाताओं ने इनपर फिर से भरोसा जताते हुए इनकी पत्नी गुड्डी देवी पर भरोसा जताया और 11 मतों से विजय  बनाया । उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व उपाध्यक्ष  मैदान में डटे रहे और मतदाताओं ने भरोसा जताते हुए उन्हें बरकरार रखा । जबकि बेबी  देवी एवं मिथिलेश कुमार मतदाताओं का भरोसा जीतने ‌में‌ असफल रहे ।  निदेशक के तीन पदों के लिए पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग एवं प्रोफेशनल   के लिए नामांकन कराया गया था जिसमें अति पिछड़ा वर्ग के अनिल प्रसाद,  पिछड़ा वर्ग से सत्येन्द्र यादव एवं प्रोफेशनल के पवन कुमार पर भरोसा कर इन्हें भी जीत दिला दी ।

      निदेशक पद पर निर्विरोध जीतने वालों में अरुण कुमार एवं दो  अन्य है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *