नवादा में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

  • सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा श्री प्रकाश प्रिय रंजन द्वारा बताया गया कि नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के तेयार में करीब 47 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवन का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि नए सत्र के लिए एक अप्रैल से वर्ग संचालन शुरू होगा।

बहरहाल, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, नवादा में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासन व पठन-पाठन की व्यवस्था उपलब्ध है। सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6, 7, 8 व 9 में नामांकन होना है। इसके तहत वर्ग 6 में 40, 7 में 7, 8 में 22 एवं वर्ग 9 में 40 सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। नामांकन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के उपरांत 3 से 8 मार्च तक एडमिट कार्ड वितरित किया जायेगा, जबकि 9 मार्च (रविवार) को नामांकन के लिए परीक्षा (टेस्ट) होगी। रिजल्ट का प्रकाशन 18 मार्च को होगा, वहीं 21 मार्च से 29 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को सी0ओ0 द्वारा निर्गत जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि उत्तीर्ण हो), फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं उम्र सीमा संबंधी प्रमाण पत्र को निर्धारित स्थान पर अपलोड करना  आवश्यक है। आवेदिका के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख तक हो। परीक्षा एवं नामांकन निःशुल्क हैं। नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6, 7, 8 व 9 का वर्ग संचालन एक अप्रैल से शुरू होगा।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होगा नामांकनः* अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, नवादा में वर्ग 6, 7, 8 व 9 में नामांकन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होगा। परीक्षा में कुल 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के प्रत्येक विषयों से 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जायेगें। 

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए 31 मार्च 2025 को आयु सीमा वर्ग 6 के लिए न्यूनतम 11 वर्ष व अधिकतम 13 वर्ष, वर्ग 7 के लिए 12 से 14 वर्ष, वर्ग 8 के लिए 13 से 15 वर्ष जबकि 9 के लिए 14 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से आवेदन किया जायेगा या पोर्टल से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र डाउनलोड कर जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा में जमा किया जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाईन विभागीय पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा से निर्धारित अवधि में प्राप्त किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *