का आयोजन

०इच्छुक आवेदक इस अवसर का उठा सकते हैं लाभ
जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2025
को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) नवादा के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कैंप में रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्रा. लि., पटना द्वारा असिस्टेंट स्प्लाइसर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई. या स्नातक पास निर्धारित की गई है। वेतन ₹21,000 (सी.टी.सी.) प्रतिमाह होगा तथा ई.पी.एफ., ई.एस.आई. जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। पात्रता के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। कार्यस्थल: उत्तर प्रदेश, चेन्नई, बेंगलुरु।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैंप स्थल – संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.), नवादा के प्रांगण में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैंप पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जो आवेदक एन.सी.एस. पोर्टल पर निबंधित हैं, वही रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं, वे स्वयं या जिला नियोजनालय, नवादा में पंजीकरण कराकर कैंप में भाग ले सकते हैं।