नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: आगजनी की घटना से संबंधित चार अन्य अपराधी हुए गिरफ्तार ……..

सुरेश प्रसाद आजाद

 24 सितंबर 2024 को एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आगजनी की घटना में सम्मिलित चार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

        ज्ञातव्य हो कि दिनांक 18.09.2024 को नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गाँव के कृष्णा नगर नदी तट पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर, अंचल अधिकारी, नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-2 द्वारा त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई की गई थी। अग्निशमन दस्ता दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया था। घटना स्थल पर गृह क्षति पाया गया था, कोई मानव क्षति नहीं पाये गए। जिला पदाधिकारी,नवादा एवं पुलिस अधीक्षक,नवादा द्वारा भी घटना स्थल का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रषासन, नवादा द्वारा घटना के रात ही विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य अभियुक्त नन्दू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आज दिनांक 24.09.2024 को पुलिस प्रषासन, नवादा के द्वारा चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अबतक कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि एसआईटी एवं एफएसएल टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किये जा रहे हैं ताकि अन्य संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा सके। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना में शामिल एक भी अपराधी को बख्सा नहीं जायेगा। उक्त घटना स्थल पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पालीबार की गयी है एवं सघन गश्ती की जा रही है तथा वरीय स्तर से निगरानी भी रखी जा रही है। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है।

 जिला पदाधिकारी द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन, नवादा से सूचना साझा कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *