अपर सचिव…..
- सुरेश प्रसाद आजाद

बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नत 23 अधिकारियों को अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है ।

आईएएस में प्रमोशन होने वाली लिस्ट में कई जिलों के जिला पदाधिकारी भी शामिल है । जिसमें प्रमोशन सुची के अनुसार लखीसराय के जिला पदाधिकारी भी शामिल है इसके साथ ही साथ बेगूसराय , शिवहर , नवादा के जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा को अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है। जिसमें समान प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार लखीसराय के जिला पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार , शिवहर जिला पदाधिकारी , श्री राम शंकर, बेगूसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार सिंह का पदोन्नति अपर सचिव के पद पर किया गया है
Yoast SEO
