नवादा कुशवाहा सेवा समिति के अध्यळ एवं पदाधिकारियों द्वारा नवादा की धरती पर  राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का जोरदार स्वागत …     

-सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल गेम्स में विदेश की धरती पर गोल्ड मेडल विजेता समिति के सक्रिय सदस्य रोह प्रखंड के अन्तर्गत गेवाली ग्राम निवासी वर्तमान रामनगर नवादा में आवासित राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री श्याम सुन्दर जी को सपरिवार समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां ज्ञापित करता हूं|           गेम्स जीतकर बिहार बस स्टैंड, नवादा कदम रखने के क्षण समिति के संरक्षक महोदय श्री अर्जुन प्रसाद, अध्यक्ष श्री महेश्वरी प्रसाद, कोर कमेटी मेम्बर डा बसंत प्रसाद, महामंत्री श्री राजेश प्रसाद, पूर्व सचिव श्री रामचन्द्र प्रसाद सोनी , श्री दीपक कुमार  एवं विकी भाई व अन्य के द्वारा बधाइयां देते हुए मिठाई के साथ जोरदार स्वागत किया गया । साथ ही साथ उनके साथी  मंगर बिगहा निवासी के एक और खिलाड़ी रवि कुमार  को भी समिति के द्वारा बधाइयां एवं स्वागत किया गया ।

आपने नेपाल की धरती पर अंतरराष्ट्रीय हैंड बाल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर हम-सभी कुशवंशियो को गौरवान्वित महसूस करवाये, ये उपलब्धि आपके लिए एवं परिवार के लिए खास तो है ही हम-सभी कुशवंशी  परिवार के लिए भी बहुत ही गर्व की बात है ।

          कुशवाहा परिवार के प्रतिभागी खेल के क्षेत्रों में भी निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर रहे हैं, जो समाजिक नजरिए से बहुत ही शुभ संकेत है । 

समाज के खेलरत्न राष्ट्रीय प्रशिक्षक सह खिलाड़ी श्री संतोष कुमार वर्मा , श्री प्रेम कुंज भाई और अव श्री श्याम सुन्दर प्रसाद ये तीनों तिगड़ी से अनुरोध करूंगा कि आपसब समाज के बच्चों को खासकर जो खेल के क्षेत्रों में कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं, उनको आप सभी मार्गदर्शन करें । समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से आप तिगड़ी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सब उच्च मुकाम को निरंतर हासिल करते रहे । 

 कुशवाहा सेवा समिति की कोशिश रहेगी कि नवादा जिले के सभी कुशवंशी  जिलास्तरीय ,राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को kss मंच पर एक साथ बुलाकर उनका स्वागत किया जाए साथ ही साथ प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्रों में सब अपने – अपने अनुभव को एड्रेस करते हुए उनको खेल के क्षेत्रों में कैरियर से अवगत करवाते हुए प्रेरित करें ।

 गोल्ड मेडल विजेता हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री श्याम सुन्दर  को बहुत बहुत बधाइयां ।

🌹🌹🌹

हमसब होंगे कामयाब एक दिन…..💪💪💪

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *