इस संबंध में उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए गांव के नागरिकों को मैसेज अवश्य दे तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रत्येक पंचायतों में आम लोगों से मिलकर इस त्यौहार को शांतिपूर्ण पूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जागरूक किया जाय उन्होंने यह भी कहा कि 25 मार्च से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रत्येक थाना में शांति समिति एवं लाइसेंस धारियों के साथ बैठक की की जाएगी ।
बैठक में अनवर भट्ट ,विनय कुमार, जीवन लाल चन्द्रवंशी,संजय कुमार पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, श्रीमती पिंकी कुमारी नगर परिषद अध्यक्ष ,श्री अनिल मेहता , श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद , मोहम्मद मोहिउद्दीन, अफरोज खातून आदि सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश साझा किया ।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा,रजौली अनुमंड पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार पीयूष, डीसीएलआर मो०मुस्तकीन, सहायता समाहर्ता श्रीमती अपूर्व त्रिपाठी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा श्री कन्हैया कुमार के साथ जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे ।