नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक अम्बरीष राहुल के संयुक्त आदेश के आलोक में वारिसलीगंज बाजार, बागी वागीवरडीहा, कौवाकोल प्रखंडों में रामनवमी का शोभायात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। 

     शोभायात्रा जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। संवेदनशील  सभी स्थानों में सशस्त्र पुलिस बलों के नियुक्ति की गई थी ।

        वारिसलीगंज प्रखंड में मोहम्मद मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता

और उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा  विशेष दंडाधिकारी  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री कारी प्रसाद महतो नियुक्त किए गए थे। श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं श्री विक्रम सिंह पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एवं  दंडाधिकारी के रूप में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर जिला दंडाधिकारी नियुक्त किए गये थे । कौवाकोल प्रखंड के लिए उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और श्री महेश चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां के रूप में नियुक्त किए गए थे । प्रखंड विकास पदाधिकारी वारसलीगंज सुनील कुमार सिंह एवं श्रीमती अंजलि अंचलाधिकारी कौवाकोल भी लगातार सक्रिय होकर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *