नगर पैक्स अध्यक्ष पवन यादव के पुत्र  ने फांसी लगाकर किया ख़ुदकुशी ।  विधायक विभा देवी ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढ़स . 

शम्भू विश्वकर्मा

नवादा 8 अप्रैल 2025 ।

 नवादा नगर पैक्स अध्यक्ष और मस्तानगंज निवासी पवन यादव के ज्येष्ठ सुपुत्र की असामयिक मौत से दुखी सदर विधायक विभा देवी ने मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । उन्होंने रोते बिलखते परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस परिवार के लिए यह दुर्घटना किसी बज्रपात से कम नहीं है किन्तु अब पुरे परिवार को धैर्य रखकर आगे बढ़ने की जरूरत है । विदित हो कि सोमवार को रात्रि में ही पवन यादव के 20 वर्षीय पुत्र रौशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुरे मुहल्ले में कोहराम मच गया । 

उसी मुहल्ले के पास चेता बिगहा में स्व . बच्चू यादव के पुत्र मनोज यादव ने घरेलू झगडे से तंग आकर जहर खा लिया था जिसके मरणोपरांत विधायक विभा देवी ने आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया । उन्होंने दोनों मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार को किसी भी सुख-दुःख में हमेशा साथ रहने का आश्वासन दिया । मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रिंस तमन्ना , सुरेन्द्र उपाध्याय , डॉ मदन कुमार , मो कैसर , राजाराम यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *