द्वारा क्षेत्रों का तूफानी दौरा
नवादा, 25 अप्रैल 2025 ।

सदर विधायक विभा देवी का गुरुवार को दोहरे अभियान के तहत क्षेत्र में तूफानी दौरा हुआ । खासकर विकास योजनाओ के चयन हेतु सोनसिहारी पंचायत के आधा दर्जन गाँवों का दौरा हुआ तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित डॉ अंबेडकर समग्र विकास सेवा शिविर के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । विधायक द्वारा दो अलग अलग टीम बनाकर पूरे विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है । विधायक स्वयं सोनसिहारी पंचायत के बेलधार , सितारामपुर , त्रिलोकी बिगहा , मंझनपुरा , अंबिका बिगहा , माधोबिगहा इत्यादि गाँवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन किया । शंभु मालाकार के नेतृत्व में नारदीगंज प्रखण्ड के नारदीगंज सदर , जगजीवन नगर , संदोहरा , आदमपुर और कहुआरा के दलित बस्तियों में 26 अप्रैल को लगने वाले सरकारी शिविर की समग्र जानकारी दी गई । महादलित परिवार को 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ देने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा की गई है इसलिए उन सभी चयनित बस्तियों में जा कर लोगों को शिविर स्थल तक आवश्यक कागजात लेकर पहुँचने का निर्देश दिया जा रहा है जहाँ 26 अप्रैल को शिविर लगाया जायगा । इस अभियान दल में सुरेन्द्र यादव , राजेन्द्र यादव , घुटर यादव , मदन कुमार , उदय कुमार , धीरज यादव , नागेन्द्र यादव , मुकुलेश कुमार , चंदन कुमार आदि शामिल थे ।