देवांश हेल्थ केयर प्लस‌ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परार्मश शिविर का आयोजन….

               -सुरेश प्रसाद आजाद

स्व० चंचला देवी की दशवीं पुण्यतिथि पर कृति डिफेंस एकेडमी के तत्वधान में नवादा के मिर्जापुर स्थित कृष्णा खेल मैदान में डॉ रवीश कुमार के देवांश हेल्थ केयर प्लस द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।

       इस अवसर पर 200 से अधिक लड़के एवं लड़की प्रतिभागियों ने अपना – अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । शिविर में बीपी , ऑक्सीजन स्तर , ब्लड शुगर , हेमोग्लोबिन , ब्लड ग्रुप , वजन आदि का निशुल्क जांच की गई ।

        शिविर का आयोजन श्री कृति डिफेंस एकेडमी  के अनुरोध पर डॉ रवीश कुमार के द्वारा किया गया । जिस तरह श्री कृति रंजन सर के द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए सेना एवं पुलिस में भर्ती  के लिए प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं । उसी तरह डॉ रवीश कुमार युवाओं के सजग स्वास्थ्य के लिए अनूठा पहल कर रहे हैं । उक्त दोनों के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

   इस आयोजन में राजेश कुमार मुरारी पूर्व वार्ड कमिश्नर , नवनीत मनु , पंकज नरायण गुप्ता , गौरव कुमार , विकास , कौशल , लोकेश , दीपू , संतोष जी परफेक्ट जांच घर , सूरज  जी मार्डन जांच घर एवं अन्य कई समाजसेवियों कि अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *