दिव्यांगजन हेतु एकदिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन शिविर का हुआ शुभारंभ …..

सुरेश प्रसाद आजाद 

   आज दिनांक-27.11.2024 को प्राचार्य, सरकारी आई०टी०आई, नवादा, श्रम अधीक्षक, नवादा, जिला महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजन हेतु एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन शिविर का शुभारंभ संयुक्त श्रम भवन परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में उपस्थित सभी पदाधिकारी महोदय के द्वारा संबोधन में बताया गया कि जिला नियोजनालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह जॉब कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी श्रेणी के आवेदक भाग लेते हैं। इसी क्रम में आज दिव्यांगजन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।

इस नियोजन कैम्प में कुल 11 काउंटर लगाए गये, जिसमें कुल 06 नियोजक जैसे कि DOMINO’S PIZZA, NAWADA, GR. MOM’S KITCHEN, NAWADA, ADITYA BIRLA SUN LIFE INSURANCE CO. LTD. NAWADA,, VISHAL MEGA MART NAWADA, INSTAKART SERVICES PVT. LTD. HOTEL AAKASH NAWADA.  शामिल हुए एवं 05 विभाग जैसे कि सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा आर० से०टी०/सीड बैंक मैनेजर, नवादा, श्रम अधीक्षक कार्यालय, नवादा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, नवादा, एन०सी०एस० दिव्याग केन्द्र, पटना, बिहार के द्वारा उनके विभागों में दिव्यांगजन हेतु चल रहे योजनओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। नियोक्ता के द्वारा कुल 115 बायोडाटा प्राप्त किए गए जिनमें कुल 32 दिव्यांगजन को प्रथम स्तर पर चयनित किया गया। इस शिविरि में कार्यालय के सभी कर्मी का भी सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *