दिल्ली विश्वविद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा……

   दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ 2023 – 24 के लिए हुए चुनाव में मुख्य तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारी जीत हासिल कर दिल्ली विश्वविद्यालय पर अपना कब्जा जमाया है। इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय पर एनएसयूआई का कब्जा रहा है। 

       दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव -2019 के बाद 2020-21 ,2021-22 में कोविड-19  महामारी होने के कारण चुनाव नहीं ‌हो सका था । -सुरेश प्रसाद आजाद

 दिल्ली विश्वविद्यालय में हूंए चुनाव में मुख्य तीन पदों में

अध्यक्ष पद से तुषार टेढ़ा सचिव पद से अपराजिता एवं सह- सचिव से सचिन बैसल ने भारी मतों से  जीत हासिल की है । जीत में अध्यक्ष तुषार टेढ़ा को 23460 मत मिले वहीं एनएसयूआई उम्मीदवार हितेश गुलिया को 20345 मतों पर ही संतोष करना पड़ा ।   सचिव के पद पर अपराजिता को 24955 मतों से भारी जीत हासिल की वही उनके खिलाफ उम्मीदवार को 11597 मतों पर ही संतोष करना पड़ा । अपराजिता उत्तर प्रदेश जौनपुर की रहने वाली है ,वह दयाल सिंह कॉलेज से   इतिहास में बौद्ध स्नातक  की डिग्री हासिल की है । महिला सशक्तिकरण पर जोर देती रही है। सहसचिव के पद पर सचिन बैसल ने जीत हासिल किया वह रामानुज कॉलेज से बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर रहे हैं । उपाध्यक्ष पद पर एन यू एस आई के  अभी दहिया ने जीत हासिल किया अभी दहीया बौद्ध की डिग्री हासिल कर रहे है .

  शुभकामनाएं एवं बधाईयां

      दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र चुनाव 2023- 24 की सचिव के पद  पर अपराजित ने भारी मतों से विजय घोषित की है ।‌ जो उत्तर प्रदेश की जौनपुर की रहने वाली है और वह दयाल सिंह कॉलेज की इतिहास में बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर में डिग्री हासिल की है।

      इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉक्टर विजय वर्मा द्वारा आपराजिता जो कुशवाहा समाज से आती है (डी यू एस यू )दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भारी मतों से सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाइयां एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं…..

       इस अवसर पर कुशवाहा सेवा समिति नवादा परिवार की‌ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय से सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपराजिता ने भारी मतों से जीत हासिल की‌ है । इसके लिए कुशवाहा परिवार की ओर से आशीर्वाद एवं बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *