दरियापुर गांव के पास सकरी नदी बीच पुल पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक जख्मी,विम्स रेफर

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा)।

वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर दरियापुर गांव के पास सकरी नदी पुल पर शुक्रवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।वहीं,एक युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया।जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत स्थित मसुदा गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र मिथुन चौधरी और दिलीप चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी बाइक से पावापुरी से अपने घर मसुदा गांव लौट रहे थे।इस दौरान सौर-दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी पुल पर सड़क दुर्घटना हो गयी।इसमें बाइक सवार मिथुन चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जबकि मृतक मिथुन चौधरी का चचेरा भाई रंजीत चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी रंजीत को इलाज के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी रंजीत का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर, मिथुन की मौत और रंजीत के जख्मी होने की सूचना मिलते ही परिजनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये।मिथुन के शव को देखते ही मृतक की पत्नी किरण देवी,मां रेशमा देवी,पिता इन्द्रदेव चौधरी के अलावा अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।घटना कैसे और किस वाहन से हुई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका।तीन भाइयों में सबसे बड़ा मिथुन की मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया।परिजनों के अनुसार,मृतक मिथुन अपनी बहन की शादी पावापुरी में तय किया था।जो शादी आगामी सात मार्च 2025 को होनेवाला था।उसी सिलसिले में मिथुन व रंजीत पावापुरी गया था और वहीं से लौट रहा था कि रास्ते में दुर्घटना घट गयी।मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी।इधर,घटनास्थल पर काफी समय तक शव पड़े रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का काफिला लग गया।इससे आनेजाने लोगों को भी फजीहतों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *