तेज रफ्तार का कहर,कार चालक ने बाईक सवार को रौंदा,एक की मौत,दो अन्य बुरी तरह जख्मी

० आक्रोशित परिजनों ने वारिसलीगंज-अपसढ मुख्य पथ को जाम कर यातायात सेवा किया बाधित

वारिसलीगंज, (नवादा) 23 अप्रैल 2025 । 

(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह वारिसलीगंज-अपसढ मुख्य पथ पर बाइक व कार की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी में शामिल चकवाय ग्रामीण दवा दुकानदार 64 वर्षीय अशोक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, झौर गांव के लकड़ी मिस्त्री 35 वर्षीय अशोक शर्मा तथा 29 वर्षीय आशीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें विम्स पावापुरी और पीएमसीएच रेफर किया गया है। बाद में आक्रोशित लोगों द्वारा दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम स्थल पर उपस्थित परिजनों ने बताया कि मृतक अशोक घर में आंधी पानी के दौरान गिर चुके पेड़ को कटवा कर हटाने के लिए झौर गांव के दो लकड़ी मिस्त्री को बाइक पर बैठाकर साथ ले जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग बुरी तरह से लहूलुहान होकर सड़क पर लुढ़क गए। जबकि, घटना में शामिल तेज रफ्तार कार पास के गेहूं लगे खेत में पलटी मारने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस क्रम में कार चालक भाग निकला। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से तीनों घायलो को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद तीनों को विम्स पावापुर रेफर कर दिया गया, जहां अशोक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, एक अन्य जख्मी को पीएमसीएच रेफर किया गया है। इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को घटनास्थल पर सर्वोदय राइस मिल के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में घंटों मेहनत करती रही। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पीड़ित परिजनों को समझने व लगभग 2 घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के कर्मचारियों द्वारा पारिवारिक लाभ की राशि दिए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से आहत मृतक की पत्नी अंजू कुमारी का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जबकि, मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार तथा आदित्या कुमार पिता की मौत से स्तब्ध है। दोनों भाई की पढ़ाई मृतक पिता की कमाई के सहारे चल रही थी, जो अचानक रुक जाने से पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *