तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने किया बैठक

दिये कई आवश्यक निर्देश ..

सुरेश प्रसाद आजाद

  श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पंचायत सरकार भवन, नये प्रखंड भवन का निर्माण, ग्रामीण सड़कों का निर्माण/मरम्मति, गंगा जल परियोजना, बख्तियारपुर रजौली फोर लेनिंग परियोजना, सिंचाई हेतु नहर का जीर्णाेद्धार/नलकूप की मरम्मति, जल छाजन परियोजना, सिंचाई हेतु किसानों को विद्युत की आपूर्ति, अमृत सरोवर का निर्माण/सरकारी विद्यालय की चहारदिवारी/ऑगनबाड़ी का निर्माण, नल-जल/चापाकलों की मरम्मति से संबंधित विषय पर चर्चा की गयी।

         जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन को जगह चिन्हित करवाकर हेलीपोट बनाने का निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनाना है, जिसके लिए अंचलाधिकारी को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो समस्या का समाधान करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर चापाकल खराब हो एवं नल जल चालू नहीं किया गया हो वहॉ पर अविलंब मरम्मति दल को भेजकर चापाकल बनवायें। उन्होंने बिजली विभाग को कन्ट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिये। बिजली विभाग के कन्ट्रोल रूम का नम्बर है .

     नवादा सदर-7033095812, रजौली-7369001361 है। 

आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, ओएसडी श्री राजीव कुमार, अंचलाधिकारी नवादा सदर श्री विकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन, सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, रजौली के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *