तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा……

-सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई ।

         पथ प्रमंडल, भवन, आरडब्लूडी,पीएचडी लघु सिंचाई प्रमंडल, फुलवरिया जलाशय प्रमंडल, फुलवरिया सिंचाई प्रमंडल, भूमि संरक्षण, राष्ट्रीय उच्च पथ आदि विभागों के योजनाओं  की क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि नवादा शहर को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए दो बाई पास सड़क निर्माण कराने के लिए  प्राक्कलन तैयार करें ।

        बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । नरहट से नारदीगंज तक बाईपास सड़क निर्माण किया जा रहा है ।  उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिए की जीर्ण-शीर्ण प्रखंड भावनों का सूची तैयार करें और नए  प्रखंड भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दें । कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कारा मंडल नवादा में  महिलाओं के लिए 20 एवं पुरुषों के लिए 30 बैरक का निर्माण किया जाना है।

    उक्त बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी  ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि में सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना को अधिग्रहण करना सुनिश्चित करें । कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आकस्मिक रूप से पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया । लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत जल जीवन हरियाली, हर खेत तक सिंचाई की योजना की समीक्षा की गई। फुलवरिया जलाशय से निकलने वाले नहरों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। राष्ट्रीय उच्च पथ 20 और 83 को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।  कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ ने बताया कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है ।  जिस पर एक करोड़ 34 लख रुपए व्यय हुए हैं । 

   ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के द्वारा बताया गया की थाली से ककोलत तक गुणवत्तायुक्त संपर्क पथ का निर्माण किया जायेगा  । जिला पदाधिकारी ने सरकार के द्वारा आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दिये ।

      उक्त बैठक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ व तकनीक विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *