डीएम-एसपी ने किया मीडिया के साथ प्रेस ब्रीफिंग

मतगणना स्थल के लिए दिये कई आवश्यक निर्देश 

सुरेश प्रसाद आजाद

 श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में प्रेस ब्रीफिंग किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत 39-नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना दिनांक 04.06.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से केएलएस कॉलेज, नवादा स्थित मतगणना केन्द्र में होना निर्धारित है। मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में मतगणना का कार्य 14 टेबुल पर होगा। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक राउण्ड में 14 मतदान केन्द्रों की मतगणना सम्पन्न की जायेगी। डाक पत्रों की गणना हेतु 14 टेबुल पर मतगणना कर्मी अलग से नियुक्त की गयी है।

   जिलाधिकारी ने कहा कि केएलएस कॉलेज में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया संेटर की स्थापना की गयी है, जहां पर  टेलीवीजन, पंखा, कूलर, एवं  पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मतगणना कक्ष के अन्दर कोई भी मीडिया कर्मी मोबाईल फोन लेकर नहीं जायेंगे। मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अपने साथ पर्यवेक्षण में ले जाने की अनुमति है। बिना जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। मीडिया कर्मियों लिए के पास जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपलब्ध करायेंगे। मीडिया कर्मियों के लिए मोबाईल मतगणना केन्द्र पर ले जाने की अनुमति है, लेकिन अपने साथ मतगणना हॉल में हैंड कैमरा ही ले जाने की अनुमति है, मोबाईल नहीं। मीडिया कर्मियों का मतगणना परिसर के बाहर अन्यत्र घूमना-फिरना वर्जित रहेगा। मीडिया कर्मी मतगणना कक्ष के बाहर बने मीडिया सेन्टर में ही बैठेंगे। पान गुटना आदि वर्जित है। मतगणना केन्द्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगी रहेगी। मतगणना केन्द्र के बाहर किसी भी तरह का जुलूश, नारेबारी वर्जित है। 

       विद्युत व्यवस्था, पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, विडियोग्राफी, विधि-व्यवस्था, सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशामक व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट का पुनः सीलिंग आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है। 

       पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतगणना के दिन तनाव उत्पन्न होने की स्थिति बनी रहती है, जिसके लिए चुनाव आयोग के निदेशानुसार विधि-व्यवस्था का संधारण किया गया है। मतमणना कार्य के क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु यातायात प्रबंधन एवं वाहनों के ठहराव के लिए रूट चार्ट के अनुसार स्थल चिन्हित किया गया है, जिसके लिए ड्रॉपगेट का निर्माण किया गया है। ड्रॉपगेट का चार्ट विज्ञापन एवं विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों तक पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *