ट्रांसफॉर्मर से बिचाली‌ में आग लगी, थाना प्रभारी के‌ सुझ-बुझ से बड़ी दुर्घटना होने बची .. 

नवादा एक्सप्रेस प्रतिनिधि 

नवादा,19 मार्च 2025 ।

 जिले के नगर थाना क्षेत्र के ViP कॉलोनी में अचानक आग लग जाने के बाद स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है जिसके बाद लोग वहां पर काफी लोग उपस्थित थे सभी लोग भागना शुरू कर दिया। पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि आप कैसे लगा लेकिन जैसे ही दूसरी चिंगारी ट्रांसफार्मर से निकली इस चिंगारी को लोगों ने देखा तो लोगों को पता चला की या ट्रांसफार्मर तेज चिंगारी निकलने के बाद ही बिचाली में जाकर गिर गया जिसके कारण ही आग लग गया है। 

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दिया जहां थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर सबसे पहले थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा बिजली विभाग को दी गई और सबसे पहले लोगों ने बिजली विभाग को फोन करके सूचना दिया और बिजली काटा गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी पर चढ़कर के मदद करने की कोशिश किया और जो भी बिचाली जल रहा था उसे जमीन पर फेंकना शुरू कर दिया गया। 

इसके बाद धीरे-धीरे करके आग ने अपना रूप धारण करना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा तुरंत फायर विभाग को मौके पर बुलाया गया और फिर आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोग देखकर काफी दूरी बना लिए तब तक आग नहीं पूरी तरह बेकाबू हो गया जिसके कारण बिचाली काफी जलकर खाक हो चुका है। 

बताया जाता यह पूरी घटना मंगलवार की शाम का है। जहां एक खड़ी गाड़ी थी उसमें बड़े पैमाने पर बिचाली लोड था और रात में पूरी खाली की जाती लेकिन अचानक बिचाली के चिंगारी ने पूरी बेचारी को जलाकर खाक कर दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह रहा की कोई बड़ी घटना ना घाटी क्योंकि यह काफी भीड़भाड़ का इलाका है। आवागमन लोगों का चालू रहता है जिस स्थान पर गाड़ी को कर गया था वहां पर लोगों की एक बैठता भी है लोग शाम में बैठकर आपस में बातचीत भी करते हैं इसी दौरान लोग बैठकर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे तभी यह आग लग गई थी और स्थानीय जो वहां पर बैठे हुए लोग थे वह वहां से भाग कर अपनी जान को बचा लिया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की मामला की जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने सूझबूझ के साथ बिजली कटवा दिया था और एक बड़ी घटना होने से भी टल गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *