जिला पदाधिकारी ने विभिन्न चिन्हित स्थलों का निरिक्षण किया …

सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा आज नवादा जिला के विभिन्न चिन्हित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया l दशहरा के दृष्टिगत किए गए इंतजामों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए l साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने हेतु जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने विसर्जन को लेकर विशेष इंतजाम करने और सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रखें।

नवादा जिला में सौहार्दपूर्ण एवं शांति में वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ। नियंत्रण कक्ष अभी सुचारू रूप से चल रहा है नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में ब्रज वाहन,  अग्निशमन, मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैयार है। पूजा की समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से जारी रहेगा।

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन के समय डूबने की घटना से बचने हेतु गोताखोर के माध्यम से जलस्तर का आकलन करते हुए आवश्यकता अनुसार बेरिकेंडिंग करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया ।असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी । जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है । चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनयुक्त किया गया है ।

 इस अवसर पर अपर समाहर्ता नवादा, गोपनीय प्रभारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर ,  प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर अंचलाधिकारी नवादा सदर , कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *