जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आकांक्षी जिला की बैठक,…

० अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा की अध्यक्ष्यता में आज समाहरणालय सभागार में सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की उपलब्धियों की समीक्षा और नवादा जिलांतर्गत प्रखंड और जिला स्तर पर चल रहे विभिन्न योजनाओं के अब तक के प्रदर्शन व प्रगति को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आकांक्षी जिला के 06 इंडिकेटर्स पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इसमें प्रसव पूर्व देखभाल, डायबीटिज, हायपरटेंशन, जीविका, मृदा स्वास्थ्य, आईसीडीएस के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित अद्यतन सूचना की मांग जिला पदाधिकारी के द्वारा की गयी। मृदा स्वास्थ्य अन्तर्गत प्रखंड काशीचक में मिट्टी जांच के कुल 411 नमूनों का लक्ष्य था  जिसमें 411 मिट्टी नमूनों की संख्या प्राप्त हुई। विश्लेषित किये गए मृदा नमूनों की संख्या 411 है। जिला मिट्टी जॉच प्रयोगशाला, नवादा से कुल 411 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित की गई है वहीं पकरीबरावां प्रखंड में मिट्टी नमूना जॉच का लक्ष्य कुल 1078 था जिसमें 1078 मिट्टी नमूनों की संख्या प्राप्त हुई। विश्लेषित किये गए मृदा नमूनों की संख्या 1078 है, जो लक्ष्य के अनुरूप है। मिट्टी जॉच प्रयोगशाला से कुल 1078 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित की गई है। 

     चर्चा के दौरान अन्य रिपोर्ट अद्यतन नहीं होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी एवं कहा गया कि अब इनकी इंडिकेटर वाईज साप्ताहिक बैठक आयोजित की जायेगी। इनका राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा होना है। 

 काशीचक प्रखंड में एसएचजी के लक्ष्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 734 एसएचजी को परिक्रमी निधि मिलना सुनिश्चित हुआ था, जिनमें से 718 को मिल चुका है एवं 16 अभी बाकी है। पकरीबरावां प्रखंड में एसएचजी समूहों की कुल संख्या 1889 है जिनमें 1882 समूहों को परिक्रमी निधि प्राप्त हो चुकी है। जिला पदाधिकारी ने नवादा जिला के लिए शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य में बेहतर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समीक्षा हेतु संबंधित पदाधिकारी पीपीटी में नए एवं अद्यतन आकड़ों के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

 आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त नवादा, श्री धीरज कुमार निदेशक डीआरडीए, शशांक राज वरीय उपसमाहर्त्ता, श्री नवीन कुमार पाण्डेय जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, श्री राजीव कुमार डीआईओ एनआईसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *