जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की मैराथन बैठक…..

  जिलाधिकारी  श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति ट्रांस्क फोर्स की मैराथन बैठक आयोजित हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। 

         बैठक में उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी , डीएम एसएफसी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आपूर्ति और सहकारिता विभाग के गाइडलाइन का अनुपालन कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।  

          जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे  कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया ।

    जिला पदाधिकारी ने आपूर्ति और सहकारिता विभाग के कार्यों की क्रियान्वयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।

 उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित दर एवं सही मात्रा के अनुसार अनाज की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जिले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की संख्या कुल 28 

  है ।  सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कार्य आवंटित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया । 

      कोऑपरेटिव बैंक परिसर नवादा में सहकारिता भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । जिसको 15 अगस्त 2023 से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । 

   जिले में 14 व्यापार मंडल भी कार्यरत हैं । जिले में अनाज के भंडारण के लिए कोऑपरेटिव के माध्यम से 15 ,10 एवं 20 हजार एमटी वाले गोदाम के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी  ने कहा कि गोदाम के पास सड़क और रेलवे का पहुंच हो।  गोदाम का निर्माण विभाग के मॉडल के तहत गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। भंडार निगम के माध्यम से जिला में बड़े-बड़े गोदाम का निर्माण कराया जाएगा । हर प्रखंड और पंचायत में अनाज भंडारण करने के लिए गोदाम की आवश्यकता है । 

     डीएम श्री वर्मा ने कहा कि विभाग के मार्गदर्शन के तहत बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। 

       जिला सहकारिता पदाधिकारी को बेहतर कार्य करने के लिए नसीहत दी तथा सभी प्रखंड में सभी गोदाम पर प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गोदाम की जांच प्रतिमाह आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करें। सभी गोदाम का भौतिक सत्यापन करना और उनका जांच प्रतिवेदन दें। राशन कार्ड की समीक्षा में पाया गया की आबादी के अनुसार राशन कार्ड वांछित व्यक्तियों को उपलब्ध कारायें  । 

          अनुकंपा समिति की बैठक निर्धारित अवधि में करने का निर्देश दिया गया । जिसमें जून 2023 में मृतक के व्यक्तियों की निकटतम आश्रितों का भी नाम अवश्य होना चाहिए। 

     दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नए राशन कार्ड के लिए आवेदन जो आरपीएस के माध्यम से लंबित है उसे 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । सभी जिले में 1900 की जनसंख्या पर एक डीलर की दुकान स्थापित है ।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोगों के कल्याण करने के कार्यों में कोताही  नहीं करें। जिले में राशन कार्ड का आधार पेंडिंग 77% है , जिसको यथाशीघ्र शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया । प्रत्येक माह 10% आधार पेंडिंग का कार्य पीडीएस डीलर से कराने का निर्देश दिया गया। डीलर की मार्जिन राशि का ससमय उपलब्ध कराने के लिए  डीएम एसएफसी को कहा गया। 

         आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। पीडीएस  दुकानों का सरकार के द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार प्रतिमाह निरीक्षण करना सुनिश्चित करें । उसके लिए डीएसओ , एसडीओ एडीएसओ और एमओ को निर्धारित संख्या में पीडीएस दुकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। 

     इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित गुणवत्ता और मात्रा के अनुसार अनाज की आपूर्ति प्रत्येक माह के निर्धारित तिथि के अंदर करना सुनिश्चित करें । उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

      जिले में धान की अधिप्राप्ति  95%  तक हो गया है। जिला अधिकारी ने कहा कि 20 अगस्त तक धान अधिप्राप्ति शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें । सबसे कम मात्रा 88% धान अधिप्राप्ति नहीं करने के कारण सिरदला प्रखंड के वीसीओं का अगस्त माह का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।  इस संबंध में उनसे पुछने  पर उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया । 

      डीएम श्री वर्मा ने स्पष्ट कहा कि सरकार के आदेश के अनुपालन करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समय अवधि में पंचायत प्रखंडों और अनुमंडल में अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया । जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे । पीडीएस दुकानों की भौतिक जांच प्रत्येक माह नियमित रूप से करने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया । 

        आज की बैठक में अपर समाहर्ता -सह-जिला लोक शिकायत पदाधिकारी डॉ कारी महतो

श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , श्री आदित्य कुमार पीयूष 

अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *