जिला पदाधिकारी का विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण…

  • -सुरेश प्रसाद आजाद नवादा जिला पदाधिकारी  श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने  भीआईपी मोहल्ले में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया । वहां 03 बड़े कमरे में 08 छोटे-छोटे बच्चे थे । जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री विकास पांडेय ने बताया कि 01 बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

  ‌‌इस संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि सभी बच्चें  स्वस्थ थे जो खिलौने से आपस में खेल रहे थे ।  जिला पदाधिकारी ने बच्चों को प्यार किया ।

  ‌उक्त बच्चों के संबंध में उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं , और बच्चों को ठीक ढंग से परवरिश करना हम लोगों का कर्तव्य है । बिहार सरकार के द्वारा बच्चों के पालन – पोषण के लिए हर प्रकार की आधारभूत  दुध आवश्यक दवाएं आदि की सुविधा उपलब्ध कराई  जाती है। 

      जिला पदाधिकारी ने कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी बच्चों की सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा दूध आवश्यक दवाएं आदि का ख्याल रखें और ससमय भोजन उपलब्ध कराएं । किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता वरतने पर  विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।

 उक्त निरीक्षण के समय मुख्यालय डीएसपी डीपीआरओ सदस्य आदि उपस्थित थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *