जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद  

कर्तव्यों से कोई न रूठे

किसी का वोट कभी न छूटे

हम सबका ही हो अरमान

सर्वस्व जरूरी हो मतदान

        स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिला में चलाया गया अभियान

   लोक सभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर सम्पूर्ण जिला में मतदान की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है। मतदान दिनांक 19 अप्रैल 2024 को है, जिसको लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में 25 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांग निर्धारित स्थलों पर सुव्यवस्थित ढ़ंग से कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। 

   स्वीप कार्यक्रम के तहत आज सभी योग्य लोगों को मतदान करने और एक सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। जिले के मतदाताओं को संगठित करके मतदान प्रक्रिया की सरल समझ के साथ उनकी मदद किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पूरे जिले में विभिन्न माध्यमों के द्वारा चलाया जा रहा है। आज स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक एवं मॉक पोलिंग, डोर-टू-डोर, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी आदि के माध्यम से सभी पंचायतों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 

 बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड जिला इकाई नवादा के द्वारा आज स्विप कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में स्काउट और गाइड के छात्रों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगता और अनेक प्रकार के स्लोगन, हमसब ने ठाना है, नवादा का गौरव बढ़ाना है, अपना वोट अपना अधिकार  कराया गया। जिसमे प्रथम स्थान-मुन्नी कुमारी, दुतीय स्थान-प्रियासी कुमारी, तीसरा स्थान-प्रिंश राज को मिला। इस कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रत्येक दिन  चलेगा। जिला सचिव राम इकबाल शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम मजहर हुसैन उपस्थित होकर बच्चो को हौशला अफजाई किए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक प्रियंका कुमारी भी बच्चो को कार्यकर्म को आगे बढ़ाने को कहा। 

      जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार आज टीवी 2 हाई स्कूल गोविंदपुर में जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा आज युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें देश के पहले मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने 19 अप्रैल 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और अपने परिवार पड़ोस को भी जागरूक कर इस लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए अपील की और इस अभियान के तहत जिस प्रकार प्रवासी लोग हर वर्ष पर्व में घर आते हैं उसी प्रकार लोकतंत्र के त्यौहार में भी घर आकर वोट देने के लिए प्रेरित करें, युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया गया।

      जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि हम आने वाले लोकतंत्र के महा त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए मेरा पहला वोट देश के लिए देंगे और साथ ही आज से सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से अपील की गयी की वह रोज फेसबुक इंस्टा पर चुनाव से संबंधित पोस्ट शेयर करते रहें ताकि लोग मतदान के प्रति पहले से जागरूक रहें। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी छात्रों को दी गई।

…………………………मेरा वोट मेरा अधिकार…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *