जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का लिया संकल्प

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज, (नवादा)।

वारिसलीगंज प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी एवं विधानसभा प्रभारी शादिक अख्तर को प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय के द्वारा चुके देकर सम्मानित किया गया।जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने 17 फरवरी को नवादा के आइटीआइ मैदान में एनडीए के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का आवाहन किया। कहा कि इस सम्मेलन में सभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष समेत सभी पार्टी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।अगले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीत सुनिश्चित कराना है। इसके लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

इस सम्मेलन को सफल बनाने में लग जाना है। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी भावना से जदयू जिलाध्यक्ष को अवगत कराया। जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी से आग्रह करते हुए कहा गया कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करें। कहा गया कि जो हमेशा जनता के साथ खड़े रहते हैं उन्हें भी जनता का प्रतिनिधि बनने का अवसर मिलना चाहिए। मौके पर जिला महासचिव संजय कुमार सिंह, महेश भाई पटेल, नगर अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष,अरुण कुमार राय,जिला युवा अध्यक्ष सोनू राज,कंचन कुमार,विकास कुमार सन्नी,अनिल कुमार सिंह,इरफान मालिक,आमोद साव,संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *