सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,,, 10 अप्रैल, 2025 ।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज मेसकौर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में जल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल संकट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया।
जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जल संबंधी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा समाधान के लिए सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।बारत पंचायत के मुखिया श्री नागेश कुमार ने अपने वार्डों में जल समस्या की जानकारी दी। भरोसा पंचायत के मुखिया श्री बसंत काशी ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में नल-जल योजना कार्यरत है, लेकिन वार्ड संख्या 6 एवं 7 में नल-जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में नल-जल की व्यवस्था है, वहां उसे दुरुस्त करें तथा सभी वार्डों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करें।उन्होंने जल की उपलब्धता, वितरण और उसके संरक्षण के उपायों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जिलाधिकारी ने सभी से जल समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जल संकट को गंभीरता से लेते हुए हमें हरसंभव प्रयास करने होंगे ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जल के समुचित उपयोग एवं उसके संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जल समस्या के स्थानीय समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जल संकट के समाधान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी नागरिकों को पर्याप्त और सुरक्षित जल मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण और आपूर्ति की योजना को शीघ्र लागू करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी, एसडीओ पीएचईडी एवं कनीय अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया कि मेसकौर प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करें एवं जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर श्री आदित्य कुमार पीयूष (अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली), श्री राजीव कुमार (गोपनीय शाखा प्रभारी), श्री नवीन कुमार पांडे (जिला पंचायती राज पदाधिकारी), श्री अरुण कुमार (कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा), अंचलाधिकारी तथा मेसकौर प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।