जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य

विभाग से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किए एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

  बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे कम प्रसव अकबरपुर एवं मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि आशा, एएनएम एवं जीएनएम के साथ बैठक कर सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक प्रसव की संख्या बढ़ायें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी की संख्या बढ़ाएं एवं मरीजों को अच्छी तरह से ईलाज करें। उन्होंने ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिये। गरीब परिवार के महिलाओं का प्रसव अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा द्वारा प्रोत्साहित कर कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आशा के द्वारा किये गए कार्याें यथा-घरों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, प्रसव की संख्या आदि का समीक्षा करेंगे।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शहर/प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे जॉच घर, क्लिनिक आदि को बंद करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का हिसुआ में सबसे ज्यादा 110.38 प्रतिशत एएनसी जॉच की गई जबकि नवादा सदर का सबसे कम 52.16 प्रतिशत जॉच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य नहीं करने वाले आशा और आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया। एम्बुलेंस की स्थिति, नशामुक्ति केन्द्र को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाप की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया गया।

       

 आज की बैठक में सिविल सर्जन नवादा श्रीमती नीता अग्रवाल, डीआईओ नवादा श्री अशोक कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग श्री अमित कुमार, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा, सभी एमओआईसी एवं बीएचएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *