जन संवाद के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते पदाधिकारीगण….

  •         सुरेश प्रसाद आजाद

० जीविका दीदीयों को 22 लाख 57000 का चेक प्रदान किया गया । 

० जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगत अधिकारियों को किया गया स्वागत ।

० विभिन्न विभागों द्वारा लागाये गए  26  स्टॉल     

     जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गोविंदपुर प्रखंड के सुघड़ी पंचायत के उच्च विद्यालय के मैदान में जन संवाद में सरकार के कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियां और नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गई ।

जनसंवाद का कार्यक्रम 10:00 बजे पूर्वाह्न में गोविंदपुर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन सुघड़ी में आयोजित हुआ ।  काफी संख्या में स्थानीय महिला , पुरुष बच्चे ,  जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित होकर जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के महत्वकांळी और उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार के सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में  गीत- संगीत और नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया गया ।

 सरकारी आयल योजनवां ,

 जन संवाद में सरकारी योजनावां के स्वर बाडे़

 सैया हमरो बता द सरकारी योजनवां 

       सूचना एवं जनसंपर्क विभागों के कलाकारों के द्वारा गीत और संगीत  से समां बांध दिया , लोग झुमने पर मजबूर हो गए ।  ग्रामीण गौरव विकास दूत के मुख्य कलाकार विनोद सिंह ने बताया कि  “घर की इज्जत” नाटक का मंचन किया गया जिसको लोगों ने खूब सराहा ।

        सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं जिले के विकास पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया ।

        उप विकास आयुक्त नवादा ने कहा कि यह नागरिकों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जन संवाद के माध्यम से  विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आपके समळ जानकारी देंगे ।

    उन्होनें कहा कि जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं । इसके पश्यचात सम्मानित जनप्रतिनिधियों  नागरिकों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुझाव/ शिकायत प्राप्त किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि आपका बेहतर सुझाव से हम लोग योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर सकेंगे । आज काफी संख्या में जीविका दीदियों के अलावा नागरिकों का भी भीड़ उमड़   पड़ी ।

     श्री पंकज कुमार एसडीपीओ ने जन संवाद में बताया कि आपके अधिकारों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में किसी समय हमारे मोबाइल पर आपकी समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते हैं तत्काल कार्रवाई की जाएगी । थाना में आवेदन देने के साथ ही आपको पावती पत्र नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। प्राथमिकी  भी संबंधित थाना में अभिलंब दर्ज की जायेगी जिसकी छायाप्रति आपको तत्काल नि:शुल्क मिलेगा । यदि थानेदार फोन नहीं उठाते हैं तो वरीय अधिकारी को अवश्य सूचित करें । 112 नंबर डायल कर पुलिस से आवश्यक सहयोग और सुरक्षा प्राप्त किया जा सकता है ।

 प्रत्येक थाना में महिला हेल्थ डेस्क संस्थापित किया गया है, जहां महिलाएं अपनी शिकायत और सुझाव को महिला पुलिस अधिकारी के समळ दर्ज करा सकती है । पुलिस विभाग द्वारा प्रदत सुविधाओं का अवश्य उपयोग करें । नवादा पुलिस के फेसबुक और ट्वीटर पर भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह कार्यक्रम आम जनता से पुलिस को संयुक्त करने के लिए चलाई जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर यथीशीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। 

      जन संवाद में आवास योजना से लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि वास्ट प्रोडक्ट को निस्तारण कर खाद्य का निर्माण किया जा रहा है जो क्षेत्रों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मददगार सावित हो रहा है । सभी पंचायतों में बास प्रोडक्ट को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है ।

           सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना , मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ट कल्याण योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना ,मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना , आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायी । उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृदजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है । इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उसके ऊपर के नागरिकों को ₹500 प्रतिमाह पेंशन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है।

  श्री आदित्य कुमार पीयूष ने जल संवाद में मंच का संचालन किया और अनुमंडल के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने माता-पिता के भरण पोषण के बारे में अवगत कराया । भूमि विवाद के साथ-साथ कई  के योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया ।

    जीविका दीदियों के द्वारा  फीडबैक दिया गया। 

        उप विकास आयुक्त के कर कमलों से सरस्वती देवी और कांति देवी को 22 लाख 57000 का चेक प्रदान किया गया । दोनों जीविका  दीदीयों  के द्वारा नशा मुक्ति पर उल्लेखनीय गीत गायन की  जीविका दीदीयों  ने इस संबंध में अपने कार्य कलाप के बारे में विस्तार से बतायी ।

     मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सतेंद्र प्रसाद ने विस्तार से बताया । इस संबंध में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण करने के लिए कर आवेदन कर दें । इसके लिए एक रंगीन  फोटो आवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। प्रपत्र” 6” भरकर अपने बीएलओ को दें और पावती रसीद लेना ना भूलें । सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्रीमती प्रियंका कुमारी ने अपने – अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । प्रखंड प्रमुख श्रीमती रिंकू कुमारी और सुधीर कुमार तीवारी, पंचायत मुखिया जय रानी देवी ने भी अपना उद्गगार व्यक्त की । प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमार ने अपने प्रखंड के संबंध में संळिप्त परिचय से लोगों को अवगत कराया ।

 जन संवाद कार्यक्रम में श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली , श्री संतन कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली , श्री सतेंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *