गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के लिए हरिशचंद्र स्टेडियम में पूर्वाभ्यास का अंतिम निरीक्षण किया…

   सुरेश प्रसाद आजाद

       ०  जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज सुबह हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का किये निरीक्षण*।

      ०  गरिमा और शान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 

   मुख्य समारोह नवादा का ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। झांकियों में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, मतदाता जागरूकता, समाज सुधार अभियान, महिला सशक्तिकरण से संबंधित झांकियां का प्रदर्शन किया जायेगा*। उन्होंने  गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व हरिश्चन्द्र स्टेडियम के पूर्ण रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर  परिषद, नवादा को दिया गया।

        *कार्यपालक अभियंता भवन को सुसज्जित ढ़ंग से हरिश्चन्द्र स्टेडियम को बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिश्चन्द्र स्टेडियम में चार हाईमास्ट लाईट लगाने की प्रक्रिया पूर्ण करें। हरिश्चन्द्र स्टेडियम की चाहरदिवारी को रंग-रोगन एवं पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम के गेट नम्बर-01 और 05 से आम नागरिकों का प्रवेश होगा। उन्होंने हरिश्चन्द्र स्टेडियम को सौन्दर्यीकरण करने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। हरिश्चन्द्र स्टेडियम के बाहर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आकर्षक और बड़ा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा*।

    आज पूर्वाभ्यास के समय उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, वरीय उप समाहर्त्ता, डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *