खरीफ विपणन से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

गड़बड़ी पाये जाने पर पैक्स/मीलर पर होगी कार्रवाई

सुरेश प्रसाद आजाद

   जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में खरीफ विपणन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति हेतु नवादा जिला का लक्ष्य 125714 एमटी के परिपेक्ष्य में किये गए धान अधिप्राप्ति की मात्रा 97934.995 एमटी (77.90 प्रतिशत), जिसका समतुल्य सीएमआर 67261.750 के विरूद्ध बिहार राज्य खाद्य निगम, नवादा को 62236.485 एमटी (93.45 प्रतिशत) सीएमआर आपूर्ति की गई है। अवशेष सीएमआर की आपूर्ति हेतु संबंधित पैक्स अध्यक्ष एवं राईस मीलर की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अवशेष सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम, नवादा को यथाशीघ्र सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

राज्य का सीएमआर का प्रतिशत-92.34 प्रतिशत, जिला का सीएमआर का प्रतिशत-93.45 प्रतिशत, राज्य में नवादा जिला का 11वां रैंकिंग है। जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न मिलरों के द्वारा दिये गए आश्वासन के अनुरूप न्यूनतम लॉट्स सीएमआर आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया। 

         जिलाधिकारी द्वारा गड़बड़ी पाये जाने वाले पैक्स एवं मीलर को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

 आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *