क्रुर एवं जघन्य अपराध  करने वालें अपराधियों को अब खैर नहीं -अब्ररीष राहुल

           -सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार)। पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष  राहुल ने पत्रकारों को बताया कि क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए पुलिस काफी सक्रिय रूप से कार्य कर रही  है।

     इस संबंध में उन्होंने ने बताया कि शराब से संबंधित 09 महिला उत्पीड़न से संबंधित 04 एवं अन्य मामलों में 10  लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुल मिलाकर-23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । शराब  मामले में महुआ शराब 79 लीटर, अंग्रेजी शराब 132.75ली0 बरामद हुई तथा 30 वारंट का निष्पादन किया गया है ।      जिले के विभिन्न थानों से आये रिपोर्ट के अनुसार वाहन जांच के क्रम में 613 वाहनों की जांच की गई । उक्त वाहनों के जाच के क्रम में 15 हजार रुपए फाईन  की वसूली की गई  एवं बरामदगी के अन्तर्गत चार चक्का‌ वाहन-02, अपहृत -02 एवं बकरा- 01 बरामद की गई है ।

     नगर थाना नवादा के अंतर्गत थाना कांड संख्या 589/23दि-15/04/23, धारा-365/34भा०द०वि०के अपहृत मुस्कान कुमारी पिता-मालाकार को गिरफ्तार किया गया।

 रजौली थाना द्वारा कांड संख्या 218 / 23 दिनांक 16/04/23 धारा 365/34( ए) 3 भा० द० वि०अपह्त  रमेश कुमार पिता केदार राजवंशी सा० हरदिया को गिरफ्तार किया गया ।

   गोविंदपुर थाना द्वारा एक बकरा को चोरी कर भागते हुए मोहम्मद नौशाद पिता मोहम्मद मुस्लिम थाना नरहट 02 मोहम्मद गुड्डू पिता मोहम्मद उमर सा०छोटा  शेखपुरा थाना नरहट दोनों नवादा जिला को एक चार चक्का वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में गोविंदपुर थाना कांड संख्या 73/23 दिनांक-17/04/23 धारा-379/411 भा०द०वि० दर्ज किया गया ।      अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पचरूखी  से बबलू चौधरी पिता मनोज चौधरी सा० पचरूखी से 75 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या 211/23 दिनांक-17/04/23 धारा-30 (ए)  बिहार एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया ।

   थाली थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जेतसारी मोड़ के पास मुकेश कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद सा० कुहिला थाना अकबरपुर से 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । थाली कां०स०-87/23 दिनांक-17/04/ 23 धारा-30(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम-2016 दर्ज़ किया गया ।

रजौली थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पननवा माइंस जंगल से 132 . 75 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक चार चक्का बरामद किया गया । इस संबंध में रजौली कांड संख्या 227/ 23 दिनांक- 18/04/23 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रोह थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम शेखपुरा से सागर कुमार पिता इंदल मांझी सा०कबला थाना रुपौ से 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या 539/23दि – 17/04/23 धारा 30(ए) बिहार मध्य निषेध अधिनियम 2016 दर्ज किया गया । 

       उन्होंने ने यह भी कहा कि क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वालें‌ अपराधियों को अब खैर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *