
-सुरेश प्रसाद आजाद
कुशवाहा सेवा समिति नवादा द्वारा श्री कौशल कुमार पिता -स्व.बह्मदेव प्रसाद – भलुआ , बारिसलीगंज -1100/21000, श्रीमती सोना देवी, श्री अम्बिका प्रसाद, श्री उपेन्द्र प्रसाद, श्री सुधीर कुमार, श्रीमती जसिया देवी, श्री विन्ध्येश्वरी प्रसाद एवं कौशल कुमार आदि को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आप सबों के दरियादिली व दानवीरता
से समाजिक सहयोग के द्वारा नवादा की धरती पर निर्माण की जा रही निर्माणाधीन कैरियर फैक्टरी शिक्षा का मंदिर भविष्य में कुशवाहा पीढ़ियों व प्रतिभागियों के लिए कुशवाहा छात्रावास नवादा के रूप में समर्पित की जाने वाली बेमिशाल सौगात होगी ।
समिति के संरक्षक श्री बैजनाथ प्रसाद उर्फ बैज्जू , समिति पदाधिकारी डॉक्टर बसंत प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद , कोर कमिटी पदाधिकारी श्री अशोक कुमार अधिवक्ता , श्री वीरेंद्र कुमार , श्री हरेंद्र कुमार , श्री विपिन कुमार , कार्यालय सहायक विक्की व अभियान के दिशा निर्देशक महामंत्री राजेश कुमार एवं अन्य ने आप सभी को धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान को निरंतर गति प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस संबंध में समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि अगर इसी तरह निरंतर आर्थिक मदद मिलता रहा तो निश्चित रूप से लक्ष्य के अनुरूप 200 प्रतिभागियों के लक्षित कुशवाहा छात्रावास नवादा को आंशिक रूप से 2024 में शुभारंभ करने में सफलता हासिल कर सकेंगे।
इस संबंध में समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि समाज के सभी लोग इस ऐतिहासिक मिशन में सहायक बने और अर्थासंभव तन – मन और धन से मददगार बने ।