ओल्ड इज गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया ….

राजीव कुमार बॉबी 

जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित अकबरपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण से ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकल गया । जो उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर अकबरपुर हॉट होते हुए भट्ट बीघा गांव भ्रमण करते हुए हॉट से गुजर कर अकबरपुर बाजार से बलिया बुजुर्ग गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों के द्वारा सभी का स्वागत किया गया । वहां से वापस लौटकर अकबरपुर पचरुखी कोठी हनुमान जी के मंदिर के पास जाकर वापस लौटकर अकबरपुर चौक होते हुए पांती गांव में जाकर एक बार फिर लौट कर अकबरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का शीलापट्ट सफाई कर अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया ।

 इस अवसर पर ओल्ड इस गोल्ड क्रिकेट ग्रुप के राजीव कुमार बॉबी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि प्रखंड कार्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का यह शीलापट्ट हम सभी को अपने पूर्वजों का गौरव गाथा को याद दिलाता है । कैसे उन्होंने सैकड़ो वर्ष से गुलाम पड़ी भारत को विजय दिलाने के लिए तन मन धन से संघर्ष किया था । यह सब हम सभी को कभी भूला नहीं चाहिए । हम सभी आधुनिकतावाद के गोद में अपने पूर्वजों का बलिदान त्याग तपस्या को भूल रहे । इसको अपने मन मंदिर में याद रखने की जरूरत है ।

   इस अवसर पर ओल्ड इस गोल्ड के वरिष्ठ सदस्य अजीत कुमार बरनवाल , मुकेश कुमार बजरंगी , योगेंद्र कुमार रंजीत वर्मा , संदीप कुमार , नीरज वर्मा , अजीत कुमार चुन्नू मोहम्मद अब्दुल्ला , गुड्डू वर्मा , सुभाष वर्मा ,नवलेश यादव विजय कुमार , चौधरी हिमांशु वर्मा उर्फ मिनती, हनी कुमार अंशु वर्मा , अंशु कुमार ,रोहित वर्मा , गोलू वर्मा , प्रवीण कुमार वर्मा  आदि सदस्यों ने रैली के क्रम में भारत माता की जय , वंदे मातरम् , अमर शहीद अमर रहे ,ओल्ड इस गोल्ड जिंदाबाद , इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *