एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मेला का हुआ आयोजन….

सुरेश प्रसाद आजाद 

6 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आई0टी0आई0 गोनावां, नवादा के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मेला में मुख्य अतिथि एवं उदघाटनकर्ता जिला पदािधकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश, उप निदेशक (नियो0) मगध प्रमंडल, श्री राजीव रंजन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, नवादा, प्राचार्य आई0टी0आई0, नवादा को जिला नियोजन पदाधिकारी श्री अंकित राज के द्वारा पौधा देकर अभिनंदन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मेले का उदघाटन किया। 

इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि  आवेदकों को रोजगार उन्मुखी पढाई    तथा पूर्ण रोजगार की जरूरत है। आज सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास करने के लिए गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास बहुत जरूरी है।

 जिला पदाधिकारी के द्वारा नियोजन मेला में आये अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास सीख कर हुनरमंद बनने के लिए मार्ग दर्शन किया गया एवं उनके द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर को प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होने ’’नेशनल स्टार्टअप डे’’ पर सभी अभ्यर्थियों को शुभकानाएं दीं।

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्ग दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टडी किट का वितरण जिला पदाधिकारी तथा उप निदेशक (नियो0) के द्वारा किया गया एवं प्रशस्ति प्रत्र देकर प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया तथा जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

      जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में कुल 19 निजी क्षेत्र के नियोजक सम्मलित हुएं। जिसमें 1433 आवेदक मेला में उपस्थित हुए। इनमें से 879 अभ्यार्थियों का साक्षत्कार किया गया, जिसमें से 367 अभ्यर्थियों का स्थल पर अगले चरण हेतु चयन किया गया एवं 11 अभ्यर्थियों को स्थल पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार लोगों के लिए चलाये जा रहे केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाकर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य रूप से डी0आर0सी0सी0, श्रम अधीक्षक, डी0आई0सी0, आरसेटी आदि से संबंधित स्टॉल लगाया गया। अंत में उप निदेशक (नियोजन), श्री राजीव रंजन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *