उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा) ।

वारिसलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि विधायक अरुणा देवी के हाथों स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। सीएचसी सभागार भवन में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षविद डा गोविंद तिवारी ने किया। मौके पर मुखिया सह सीएचसी के रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, हीरा देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरती अर्चना, पूर्व प्रभारी डा रामकुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार, वीसीएम रेणुका, लेखा पाल कुमुद रंजन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चकाचक भवन निर्माण में विधायक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रयासों की सराहना किया। साथ ही विधायक से वारिसलीगंज अस्पताल में कुछ विशिष्ट चिकित्सक को पदस्थापित कराने की मांग किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया। जिसमें मंजू कुमारी, एएनएम मिल्की-बीना कुमारी, सरिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार, आशा कार्यकर्ता सोनम कुमारी, अस्पताल परिसर की बेहतर सफाई के लिए सफाईकर्मी राजकुमार डोम, 14 पुरुष नसबंदी करवाने वाली आशा फासिलेटर गायत्री कुमारी, सहित अन्य को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता श्यामसुंदर सिंह, संजय कुमार मंगल, श्रीकांत बमबम समेत स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *