“”” उठो, जागो और तब तक रूको मत!!! जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए “””

  सुरेश प्रसाद आजाद

   धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान के तीसरे चरण की शुरुआत kss पदाधिकारी- सह- संरक्षक श्री अर्जुन प्रसाद, उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद के नेतृत्व में  जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित रजौली प्रखंड के मुरहेना ग्राम पंचायत से अगला कार्यक्रम प्रारंभ किया गया|

                  रजौली प्रखंड के अन्तर्गत मुरहेना पंचायत के हीरोडीह ग्राम निवासी व पूर्व मुखिया समाजसेवी श्री सुरेश प्रसाद मेहता  पिता – श्री बालदेव प्रसाद द्वारा नवादा की धरती पर निर्माणाधीन कैरियर निर्माण रुपी  शिक्षा का मंदिर बेमिसाल कुशवाहा छात्रावास निर्माण हेतु समाजिक सोच की तत्परता के मद्देनजर बड़ा दिल दिखाते हुए 112000( एक लाख बारह हजार रुपए) आर्थिक मददगार राशि समर्पित करने की घोषणा करते हुए तात्कालिक तौर पर 11000 ग्यारह हजार रुपए की राशि समर्पित किया गया साथ ही साथ समाजसेवी परिवार द्वारा उनके समाजसेवी सुपुत्र अप्पु भाई के द्वारा धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान मे जुटे kss के पदाधिकारियों को भोजन  के साथ आवभगत भी किया गया  ।

आप विशिष्ट प्रतिभाशाली समाजसेवी परिवार का नवादा जिले में एक स्थान है आपने 15 वर्ष मुखिया के रूप में सेवा दिए निश्चित रूप से आपसब जैसे आर्थिक सम्पन्नशाली कुशवंशी परिवारों द्वारा समर्पित की गई आर्थिक मददगार राशि शिक्षा के मंदिर के रूप में कुशवाहा छात्रावास निर्माण होकर सदियों तक भविष्य में लाखों कुशवंशी परिवारों के लिए एक आशा की किरण बनते हुए उनके कैरियर बनाने में अप्रत्यक्ष रूप से सहायक बनेंगे ।

             समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  श्री सुरेश प्रसाद मेहता जी सपरिवार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सपरिवार को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।

                    &

साथ ही साथ  मुरहेना ग्राम निवासी कृषक श्री लक्ष्मण प्रसाद द्वारा भी निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण कार्य हेतु तात्कालिक तौर पर 1000 एक हजार रुपए समर्पित किये , समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से लक्ष्मण प्रसाद परिवार को भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया ।

         &&

श्री मुकेश कुमार , राजलक्ष्मी इंटरप्राइजेज बाघीबगडीहा निवासी द्वारा घोषित आर्थिक मददगार राशि के रूप में ईंट  भेज दिया गया जिसे संरक्षक महोदय श्री अर्जुन प्रसाद अपनी देख रेख में उतरवाए …

            नववर्ष 2024 की शुभ बेला पर निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण कार्य की तीसरी ढलाई हेतु तीसरे चरण का धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान को शुरूआत करने व बल देने वाले पदाधिकारी महोदय श्री अर्जुन प्रसाद, उपाध्यक्ष  श्री यमुना प्रसाद, सेवानिवृत्त इंजीनियर दिनेश जी, सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी श्री अर्जुन प्रसाद मेहता जी, पंतागी ग्राम निवासी श्री संजय जी एवं कार्यालय सहायक विकी भाई आपसबो को समिति की ओर से  धन्यवाद दिया गया ।

                साथ ही साथ निश्चित रूप से समाज के सदस्यों के इसी प्रकार निरंतर आर्थिक मददगार राशि समर्पित होता रहेगा तो हम-सब आंशिक रूप से कुशवाहा छात्रावास नवादा को 2024 में शुभारंभ करने में सफल हो सकते हैं, बस तन मन और धन से समर्पित भाव से ठोस रणनीति के साथ धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान को निरंतरता के साथ बल देते रहे ।

      ऐतिहासिक कार्यों के लिए ऐतिहासिक चुनौतियां आती है  कहा भी गया है “” जब मानव जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है “” 

            हम-सब चाहे जिस भी कार्यक्षेत्र से जुड़े हों , जिस भी जगह आवासित हो , अपनों से निरंतर थोड़ा थोड़ा संपर्क स्थापित करते रहे और उनसे kss के मिशन की सकारात्मकता , दूरदर्शी सोच व दूरगामी प्रतिफल की चर्चा के साथ यथासंभव आर्थिक मददगार बनने के लिए अनुरोध करते रहे । मुझे उम्मीद है कि यदि कुशवाहा छात्रावास निर्माण कार्य को अपना घर की भांति कार्य समझेंगे तो जरूर आप तन मन और धन से मददगार बनेंगे और समाज के अन्य सदस्यों को प्रेरित करेंगे ।

          यदि हमसब समझते हैं कि हमसबो को समाज के लिए भी कुछ समय देने की सख्त जरूरत है ताकि सामुहिक रूप से समाज हरेक क्षेत्रों में सम्पन्नता हासिल कर सकें ,तो उसे वास्तविक रूप से जमीनी स्तर पर कुछ करके दिखाना होगा ।क्योंकि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हमसबो के ही किन्हीं सदस्य के परिवार है और हरेक परिवार में कुछ आर्थिक सम्पन्नता वाले परिवार और कुछ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होते ही हैं, यदि सामुहिक रूप से समाज के परिवार को उठाने के लिए कुछ किया गया तो हमसब भी स्वत :मजबूत होंगे |

            आपसब स्वयं मनन करें जहां 100-200 कुशवंशी प्रतिभागी एक छत के नीचे एक साथ रहकर पढ़ना, खेलना , खाना पीना और विचार विमर्श करना होगा वो खुद समाजिकता का पाठ पढ़कर भविष्य में समिति के लिए अनमोल सदस्य बनेंगे बस असली चुनौती छात्रावास शुभारंभ तक ही है, छात्रावास शुभारंभ के बाद बहुत सारी चुनौतियां अपने आप साल्व होते जाएंगे ।

           kss द्वारा समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने की प्रतिबद्धता व मिशन आने वाले समय में समाज के हरेक  क्षेत्रों शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक क्रान्ति को स्थायी रुप से मजबूती प्रदान करते हुए नया इतिहास लिखेगा । हमलोग वहीं कर रहे हैं जो समाज की चाहत है,बस समझने की जरूरत है ।

   यथासंभव तन मन धन  से ऐतिहासिक  मिशन में मददगार बने 

———_—-+++++-++++++++——-+++++++–+++-           समाज के आप सभी सदस्यों से आग्रह करूंगा कि kSS के ऐतिहासिक मिशन में सहायक बने और यथासंभव तन मन और धन से मददगार बने |

  Bank details of KSS…

Kushwaha sewa samiti nawada

ACC No- 38731041014

IFSC CODE- sbin0012597

“”” हमसब होंगे कामयाब एक दिन”””

KSS की जय हो………🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *