ईद त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर हुई बैठक

नवादा,30 मार्च 2025 ।

ईद एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिये डीएम एवं एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक…

ईद एवं छठ पर्व 2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए  जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।

 जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगामी सप्ताह विधि-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ईद, चैती दुर्गा पूजा एवं चैती छठ इसी अवधि में पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईद का पर्व इस वर्ष 30 से 31 मार्च 2025 को मनाए जाने की संभावना है। इसे शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

शांति पूर्वक आयोजन के‌ लिए 268 स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही साथ सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे । सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है।

ईद के पूर्व जिन स्थानों पर देर रात तक खरीदारी होती है, वहाँ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ईद के दिन शाम को आयोजित होने वाले मेलों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

     जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे पर्व मनाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिजली बिल का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

       छठ पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी ने नगर परिषद, नवादा, रजौली, वारिसलीगंज एवं हिसुआ के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

      पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों से आसूचना (इंटेलिजेंस) एकत्र की जाए। मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष एवं नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार को अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगातार सक्रिय एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजौली, वरीय उपसमाहर्ता, एसडीपीओ मुख्यालय एवं नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां एवं हिसुआ के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *