नवादा,17 अप्रैल 2025 ।

इनटैक नवादा चैप्टर द्वारा वारसलीगंज के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर में 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त संगोष्ठी में “विरासत संरक्षण में हमारी भूमिका” पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी
उक्त चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में इनटैक नवादा चैप्टर के कन्वेनर प्रो०(डॉ) बच्चन कुमार पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि में बारिसलीगंज के राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर दूबे, मुख्य वक़्ता में
एस जी बी के साहू उच्चतर मा०वि०

वारिसलीगंज के पूर्व प्राचार्य गोविन्द जी तिवारी, भूगोल महिला कालेज वारिसलीगंज
के विभागाध्यक्ष प्रो० रविन्द्र कुमार रवि होगे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन इन्टैक नवादा चैप्टर सह पैक्स अध्यक्ष हाजीपुर प्रखण्ड वारिसलीगंज के सुन्दर प्रसाद कुशवाहा द्वारा
किया जायेगा।