इंटर विद्यालय चकवाय के खेल मैदान में संकुल स्तरीय टीएमएल मेला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई उनके भजन को भी गाया

वारिसलीगंज, (नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

 वारिसलीगंज प्रखण्ड के इंटर विद्यालय चकवाय के खेल मैदान में प्रभारी प्रधानाध्यापक सह कार्यक्रम के संचालक संजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएमएल मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान बच्चों को गांधी की सादगी,आदर्श एवं अहिंसा पर विस्तार से बताया गया।साथ ही गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो लेने कहिए, गाया गया।बाद में संकुल स्तरीय मेला के दौरान संकुल से जुड़े विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक एवं विद्यार्थियों के द्वारा मेले में स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्रियों को सजाया और सबों ने अवलोकन किया।

निर्णायक मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर ईचागुट्टू, सदस्य विनोद कुमार गुप्ता एवं मध्य विद्यालय चकवाय के प्रधानाध्यापक रामनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की।निर्णायक मंडल के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीर बीघा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बाली को द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय धन बीघा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जबकि प्राथमिक विद्यालय गोसपुर,मध्य विद्यालय चकवाय तथा प्राथमिक विद्यालय बलवापर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया।इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को मेडल,कलम तथा डायरी देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम समापन के दौरान प्राथमिक विद्यालय धन बीघा के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीर बीघा के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार ने अपना उदगार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *