- श्रीमती सुनीता कुमारी
रोह,(नवादा)।

12 फरवरी 2025 को रोह प्रखंड के अन्तर्गत सम्हरीगढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में महान संत समाज सुधारक एवं कवि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई । इस जयंती के अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया। इस अवसर पर संत गुरु रविदास जी पर बोलते हुए सुनीता कुमारी ने कहा कि उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में फैले हुए पाखंडवाद ,अंधविश्वास, जातिवाद, भेदभाव एवं छुआछूत जैसी सामाजिक बुराईयों पर कड़ा प्रहार किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें ,आपके बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज सशक्त और मजबूत होगा आप पढ़ेंगे तभी गुरु रविदास के विचारों को समझेंगे । महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव अजय कुशवाहा ने बोलते हुए कहा कि वे समाज में समानता लाना चाहते थे, समतामूलक समाज बनाना चाहते थे । इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से नीच नहीं होता, कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से, नीच होता है । जो व्यक्ति गलत काम करता है वो नीच होता है इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा अगर मन चंगा तो कठौती में गंगा है । अगर मन पवित्र और निर्मल है तो कठौती में भी गंगा का वास हो जाएगा । उन्होंने सबको मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहने का उपदेश दिया । गुरु रविदास जी के द्वारा दिए गए संदेश आज भी प्रासंगिक है। उनका विश्वास था कि ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार, परहित भावना तथा सद् व्यवहार का पालन करना आवश्यक है । अभिमान त्याग कर दूसरों के साथ व्यवहार करने और विनम्रता और शिष्टता के गुणों का विश्वास करने पर बहुत बल दिया ।

इस अवसर पर जयंती में उपस्थित हुए लोगों में ओंकार दास, सतेंद्र कुशवाहा ,शंकर दास, संतोष दास, संजय मांझी, संतोष चंद्रवंशी, अनूप पहलवान ,विपुल कुमार, विपिन कुमार, गुड्डू रविदास, सुनीता रविदास, ज्योति रविदास, राजू देवी ,चांदो मांझी, पप्पू मांझी,भोला मांझी, रंजीत दास, अनीता देवी, कामता देवी, सुनैना देवी ,उषा देवी, विष्णु दास, विशुन दास, कामता देवी कोई अन्य लोग उपस्थित थे।
