नवादा, 18 अप्रैल 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आधार परियोजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना था, जहां आधार नामांकन की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा वहां अतिरिक्त आधार पंजीयन केंद्रों की स्थापना सुनिश्चित करना है।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पाँच पंचायतों के लिए एक क्लस्टर बनाकर नया आधार पंजीयन केंद्र स्थापित किया जाए। साथ ही, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ, आईसीडीएस को यह निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं एवं अन्य पात्र नागरिकों को आधार कार्ड से आच्छादित किया जाए। साथ जिला पदाधिकारी द्वारा डाकघर अधीक्षक एवं डीपीओ (आईसीडीएस) को आपसी समन्वय स्थापित कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार बनवाने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्यालयों में आधार बनवाने के लिए डाकघर, जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कैंप आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, कन्या वात्सल्य योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं को आधार से जोड़ा जाए, ताकि पारदर्शिता और लाभुकों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में जिले में 23 आधार केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें 09 कार्यशील एवं 14 अकार्यशील हैं। अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए 06 पंचायतों में एक-एक आधार केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस प्रकार कुल आधार केंद्रों की संख्या बढ़कर 47 हो जाएगी।

मार्च 2025 में आधार पंजीकरण के अंतर्गत 960 नए आधार, 645 बायोमेट्रिक अपडेट, 1365 डेमोग्राफिक अपडेट किए गए। कुल मिलाकर 3206 कार्य संपन्न हुए तथा ₹1,32,750 की राशि प्राप्त हुई। बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आधार से संबंधित धोखाधड़ी का कोई मामला प्रखंड स्तर से प्रतिवेदित नहीं किया गया है।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, निदेशक डीआरडीए धीरज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस निरूपमा शंकर के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।