आठ महीनों से लापता बालक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में मिला,परिजनों में खुशी

वारिसलीगंज, (नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

 वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-10 माफी गली,अंबेडकर नगर मुहल्ला निवासी सुजीत दास का 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार आठ माह बाद स्वजनों से मिलकर काफी खुश नजर आया। स्वजन रविवार को बालक को लेकर वारिसलीगंज थाना पहुंचे, जहां सोमवार को बालक को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पैर से दिव्यांग बालक अमरजीत ने थाना में बताया कि अनिल पासवान नामक किसी व्यक्ति ने 30 मई 2024 को बहला फुसलाकर गया जंक्शन ले गया और किसी ट्रेन में सवार कर दिया।

उक्त बालक को इलाहाबाद स्थित अनाथालय पहुंचा दिया गया। बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल बालक की फोटो किसी परिचित ने देखकर स्वजन को बताया। बाद में स्वजन संबंधित पते पर पहुंचकर अपना खोया पुत्र को पाकर काफी खुश हुआ और इंटरनेट मीडिया को धन्यवाद दिया। बालक की मां काजल देवी आठ महीने पहले खोया पुत्र को लेकर खुश मुद्रा में रविवार को वारिसलीगंज थाना पहुंची,जहां सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत करवाने की बात कह मां के साथ भेजा गया। बताया गया कि गया से ट्रेन पर चढ़ाया गया और बालक जैसे-तैसे प्रयागराज स्थित अनाथालय पहुंचा दिया गया। पिछले आठ महीनों से पीड़ित परिजन खासकर बालक की मां अपने पुत्र के लिए काफी परेशान रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *