आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफल संचालन के लिए समीक्षात्मक बैठक ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा ने आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को सफल संचालन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को नव वर्ष 2024 की मंगल कामनाओं के साथ बैठक शुभारंभ किये । 

         आज की बैठक की एजेंडा- सभी  मतदान केन्द्रों की अवस्थिति एवं उसका वर्गीकरण, सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं, भेद क्षेत्र और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान, सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति और रूट चार्ट, लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए कार्मिक डाटा  की अद्यतन स्थिति, वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, स्वीप प्लान आदि से संबंधित देर रात तक समीक्षात्मक बैठक हुई ।

       जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2024 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो पूर्व में 05 जनवरी 2024 तक निर्धारित था, उसको निर्वाचन आयोग के द्वारा 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है ।     

            डीएम वर्मा ने स्पष्ट कहा कि 22 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जायेंगे, हटाये जायेंगे और संशोधन भी किया जायेगा ।

  मतदाता सूची से योग्य नागरिक छुटे नहीं और अयोग्य नागरिक जुटे भी नहीं ।

      सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण यथाशीघ्र पूर्ण कर लें और निर्वाचन आयोग के  आदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व के समान निर्वाचन कार्य को करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये ।

      जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधा के संबंध में पुनः भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। नवादा लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 235-रजौली, 236-हिसुआ, 237-नवादा, 238-गोविंदपुर और 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 2019 के लोक सभा निर्वाचन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी सहायक निबंधन पदाधिकारी को बीएलाओ से लागातार समीक्षा करने का निर्देश दिये। जिसमें कि अभी तक छुटे हुए योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों के संबंध में भी समीक्षा की गयी। जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1795 है। सभी मतदान केन्द्रों तक आवागमन के लिए वाहनों की आवश्यकता पर विचार किया गया। स्वीप प्लान के तहत 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा विविध प्रकार के कार्य दैनिक रूप से किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की सफल संचालन में सामुहिक जिम्मेदारी है। जिसको स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से निर्वाचन सम्पन्न कराना है। सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग आदि के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा हुई। जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के निर्वाचन में 10 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां पुनः अवलोकन करने का निर्देश दिया गया है। 

         पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल नवादा ने सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। सभी मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी ।

      श्री दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर दंडाधिकारी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री एके पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर वारिसलीगंज ने भी निर्वाचन से संबंधित आवश्यक जानकारी दिये।

     उक्त  बैठक में श्री कल्याण आनंद डीएसपी मुख्यालय, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री संतन कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री विकास पाण्डेय एसडीसी, एसडीपीओ पकरीबरावां/रजौली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *