आखिर जिलाधिकारी को नवादा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपने दलबल‌ के साथ क्यों‌ कैम्प करना पड़ा….

शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 17 फ़रवरी । नवादा रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए आज नवादा जिलाधिकारी ने दलबल के साथ स्टेशन प्लेटफॉर्म पर कैंप किया । यात्रियों के बढ़ते दबाब और हाल ही में कई रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ की सूचना से आशंकित जिला प्रशासन ने कमान संभाल लिया है और भीड़ को कंट्रोल करने हेतु आवश्यक एहतियात बरती जा रही है । खासकर डीएम के आदेश पर रेलवे प्रशासन ने विधि विरुद्ध यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है । लगातार यात्रियों को सूचित किया जा रहा है कि बिना टिकट एक भी यात्री प्लेटफॉर्म पर न रहें । आवश्यक हो तो गन्तब्य तक का टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट साथ रखकर ही प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं ।

जिला प्रशासन के इस मुश्तैदी से अचानक स्टेशन का दबाब कम हो गया और टिकट कॉन्टर पर लंबी कतार लग गई । स्टेशन पर जिलाधिकारी के अलावे सदर एसडीओ भी मौजूद थे जो विधि व्यवस्था बनाये रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग कर रहे थे ।

रेलवे प्रशासन ने यह भी सूचना प्रसारित किया कि 19 फ़रवरी से प्रयागराज के लिए स्पेशल गाडी चलेगी इसलिए यात्रीगण अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बनें । डीएम एवं एसडीओ समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अभी तक सब कुछ नियंत्रण में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *