अमेरिका से हथकड़ी में जकड़े अप्रवासियो को भारत लाया गया

संसद के चालू बजट सत्र के पांचवें दिन आज लोकसभा में आम बजट पर चर्चा की शुरुआत होगी. वहीं, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए हैं.

सुरेश प्रसाद आजाद

अमानवीय हालात में फंसे थे अवैध अप्रवासी- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर बयान दे रहे हैं. उन्होंने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है. अवैध अप्रवासी वहां अमानवीय हालात में फंसे थे. अवैध अप्रवासियों को वापस लेना ही था. उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है. विदेश मंत्री ने 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है. अमेरिकी नियम के मुताबिक कार्रवाई हुई.

किस साल कितने भारतीय अमेरिका से हुए डिपोर्ट? विदेश मंत्री ने संसद में गिनाए 2009 से अब तक के आंकड़े
विदेश मत्री जयशंकर ने कहा कि डिपोर्टेशन का नियम को…

विदेश मत्री जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि डिपोर्टेशन का नियम कोई नया नहीं है. यह कई सालों से ऐसा ही है. 2012 से ही ये नियम लागू हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *